हार्न बजाने पर युवक को मारा चाकू, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

भोपाल। भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में तेज हॉर्न बजाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक को चाकू मार दिया गया। ये घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित साहिल सिद्दीकी बताया, कि वह अपनी बाइक से यूनानी सफा खाना की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह मदीना डेयरी के पास पहुंचा, पीछे से दो बाइक सवार युवक तेज हॉर्न बजाते हुए आए। साहिल ने बाइक रोककर पूछा कि इतनी तेज हॉर्न क्यों बजा रहे हो। इस पर दोनों युवक भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे।
साहिल ने जब गाली देने से मना किया, तो उनमें से एक ने चाकू निकालकर उसकी पीठ में मार दिया। खून निकलने लगा, और आरोपी धमकी देकर बोले, “अगर दोबारा हमसे उलझा तो जान से मार देंगे”, फिर मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी हुई है।