छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक की हत्या, बाइक से आए 10 बदमाश; घर से बुलाकर चाकू मारा

विदिशा। विदिशा की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में शनिवार रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने 22 वर्षीय नंदू उर्फ शुभम चौबे की चाकू मारकर हत्या कर दी। पूरी घटना कॉलोनी में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बदमाश पहले मारपीट करते हैं और फिर चाकुओं से हमला कर फरार हो जाते हैं, जबकि आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने खड़े रहते हैं।
जानकारी के मुताबिक शुभम एयर कंडीशनर सुधारने का काम करता था और इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में ही रहता था। कुछ दिन पहले करैया खेड़ा रोड निवासी चुन्नी और उसके साथियों ने एक युवती से छेड़छाड़ की थी, जिसका शुभम ने विरोध किया था। यह मामला थाने तक नहीं पहुंचा। इसी रंजिश में शनिवार रात करीब 8 बजे चुन्नी अपने 10 साथियों के साथ बाइक से कॉलोनी पहुंचा। बदमाशों ने शुभम को घर से बाहर बुलाया और उस पर हमला कर दिया।
CCTV फुटेज में दिख रहा है कि पहले शुभम को पीटा गया, फिर चाकुओं से गोद दिया गया। हमले के दौरान कॉलोनी में लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव की कोशिश नहीं की। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में शुभम को मोहल्ले के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कराई। पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में ले लिया है। एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है। हत्या का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। मोहल्लेवासियों के अनुसार शुभम मिलनसार और शांत स्वभाव का युवक था।





