ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

फ्री फायर गेम को लेकर विवाद में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, बड़ा भाई भी घायल

सारागांव, धरसीवां। मोबाइल गेम “फ्री फायर” को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। यह घटना गुरुवार रात ग्राम पवनी (पुलिस चौकी सिलयारी) की है। पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय साहिल निषाद अपने दोस्तों के साथ दुकान के पास मोबाइल पर फ्री फायर खेल रहा था। इसी दौरान गांव का ही युवक गोपी ध्रुवंशी भी वहां मौजूद था। गेम को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।

आरोपी गोपी ने साहिल को अपशब्द कहे और गाली-गलौज करते हुए चाकू से उस पर हमला कर दिया। साहिल को सीने, दाहिने हाथ, भुजा और कान के पास गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव करने पहुंचे साहिल के बड़े भाई नागेश्वर निषाद पर भी गोपी ने चाकू से हमला किया और उसकी पीठ में गंभीर चोट पहुंचाई। दोनों घायल किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे।

घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से दोनों भाइयों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पीड़ितों ने सोमवार को अपने पिता के साथ सिलयारी चौकी पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गोपी ध्रुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। सिलयारी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 307, और 324 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।

Related Articles

Back to top button