ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

युवक ने आश्रम की छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, FIR दर्ज

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से आश्रम की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आश्रम में रहने वाली छात्रा के साथ युवक ने दुष्कर्म किया है।

यह घटना तब सामने आई जब छात्रा ग्रीष्म अवकाश के बाद जून 2025 के अंतिम सप्ताह में अपने आश्रम लौटी। आश्रम प्रबंधन ने छात्रा के असामान्य व्यवहार को देखते हुए तत्काल पूछताछ की, जिसके बाद चिकित्सकीय परीक्षण में उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने जानकारी अनुसार मामले की गंभीरता को समझते हुए, आश्रम प्रबंधन ने तुरंत संबंधित कार्यालय को सूचित किया। समिति द्वारा की गई पूछताछ में छात्रा ने बताया कि उसके गृहग्राम में एक परिचित युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। तत्पश्चात, पीड़िता और उसके परिजनों की सहमति के आधार पर, पुलिस थाने में पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button