90 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. वह तालाब के किनारे बैठी थी. इसी दौरान पड़ोस के गांव का रहने वाला सतीश नाम का युवक महिला को झाड़ियों में खींचकर ले गया और रेप की घटना को अंजाम दिया.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे की है. पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग महिला की चीख-पुकार सुनकर कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. इसके बाद गांव के अन्य लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने आरोपी सतीश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद बुजुर्ग महिला की बहू ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है और महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. घटना के बारे में कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.