रायपुर

AIIMS की दूसरी मंजिल से युवक ने लगाया छलांग, मौत, पत्नी ने भी की कूदने की कोशिश

रायपुर। रायपुर के  AIIMS अस्पताल के दूसरी मंजिल से बीती रात एक युवक ने छलांग लगा दी। इसे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसकी पत्नी ने भी कूदने का प्रयास किया,  लेकिन मौजूद वार्ड बॉय ने उसे बचा लिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक का नाम दिलीप कुमार 26 वर्ष बलौदा बाजार में रोजगार सहायक के तौर पर पदस्थ था। बीते कुछ दिनों से उसे लगातार बुखार आ रहा था, जो कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था। इसके चलते उसे 24 अप्रैल को एम्स में दाखिल किया गया।

 बीती रात करीब 2:30 बजे अचानक दिलीप अपने बिस्तर से उठा और दूसरे माले की खिड़की से वह कूद गया। जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पति की मौत के सदमे में आकर पत्नी ने भी कूदने की कोशिश की। इससे पहले कि वह छलांग लगा पाती, मौके पर मौजूद AIIMS के वार्ड वाय ने देख लिया और तत्काल उसने महिला को कूदने से रोक लिया।

Related Articles

Back to top button