बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से गिरकर MP के युवक की मौत

रायपुर। राजधानी के राजेंद्र नगर थाना इलाके में एक युवक की बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। घटना न्यू राजेंद्र नगर स्थित डॉल्फिन कॉलोनी की है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या हुई है। मृतक की शिनाख्त मध्य प्रदेश रीवा निवासी असलम अंसारी के रूप में हुई है।
न्यू राजेंद्र नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र स्थित डॉल्फिन अपार्टमेंट से रविवार की सुबह आठ बजे सूचना मिली, कि सिक्योरिटी गार्ड असलम का शव अपार्टमेंट के नीचे पड़ा हुआ है। स्थानीय रहवासियों की सूचना पर पुलिस ने जाकर जांच की और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी।
पुलिस की जांच में अब तक सामने आया है, कि असलम सोसाएटी का सिक्योरिटी गार्ड था और बिल्डिंग के आठवे फ्लोर में रात को सोता था। रविवार सुबह सोसाएटी के लोग निकले तो बिल्डिंग के नीचे क्षत-विक्षत हालत में उसका शव देखा। स्थानीय लोगों ने नशे में गिरने की आशंका जताई है। लेकिन पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।
राजेंद्र नगर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और उनसे भी पूछताछ की जाएगी। इसके साथ ही कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि घटना के समय युवक किसके साथ था और वह छत या 8वीं मंजिल तक कैसे पहुंचा।
गौरतलब है कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में बीते एक सप्ताह के भीतर यह तीसरा संदिग्ध आत्महत्या का मामला है। इससे पहले अमलीडीह स्थित मारुति रेजिडेंसी में 18 वर्षीय हनीफा उर्फ अनिमा पटेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं दूसरे मामले में कारोबारी ने सुसाइड किया।





