छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
लिब्रा वॉटरफॉल में डूबने से एक युवक की मौत, पहले भी हो चुके हैं हादसे

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। अंबिकापुर से कुछ ही दूरी पर स्थित दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत लिब्रा वॉटरफॉल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक अंबिकापुर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन का रहने वाला था।
दो सालों में यह दूसरी घटना है। इससे पहले इसी वाटरफॉल में एक युवती की मौत हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने वहां लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन एक बार फिर वहां लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।
मिनी गोवा की तर्ज पर बने लिब्रा वॉटरफॉल में हर रोज भारी संख्या में युवक युवती पहुंच रहे हैं।