छत्तीसगढ़रायगढ़

पुलिस वाले की गाड़ी से दबकर एक युवक की मौत, 1 घायल, परिजनों ने थाना घेरा,समझाईस देने पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी

नितिन@रायगढ़। बीते कल शहर के कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोसमनारा के पास एक तेज रफ्तार डस्टर कार की चपेट में आकर बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। इस दुर्घटना के बाद मृतक के परिजनों ने कोतरा रोड़ थाने का घेराव करते हुए मुआवजे की मांग की।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमनारा के पास गुरूवार की दोपहर तकरीबन 1ः30 बजे शहर की तरफ आ रहे दरोगामुडा निवासी बाईक सवार आदर्श चैहान 38 साल, 19 साल का अन्य युवक को एक लाल रंग के डस्टर चालक के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया जहां प्रारंभिक जांच में ही डाक्टरों ने आदर्श चैहान को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार जारी है।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों व मोहल्लेवासियों ने कोतरा रोड़ थाना का घेराव करते हुए सड़क पर बैठकर मुआवजा दिलाने की मांग की गई। इस मामले की सूचना मिलते ही सीएसपी, जूटमिल थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल कोतरा रोड थाना पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। जिसके बाद प्रशासन की ओर से मौके पर उपस्थित शासकीय अधिकारी के द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दिये जाने के बाद देर शाम आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया।

Related Articles

Back to top button