
कोरबा। जिले के सोनालिया फाटक के पास एक युवक ने चलती मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। हादसे के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहूंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि सोल्ड बाइक से एक युवक फाटक के पास आया , और बाइक को खड़ी कर वहीं पर घूमने लगा। मालगाड़ी जैसे ही फाटक के पास पहुंची तो युवक दौड़कर उसके सामने कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहां मौजूद लोगों ने तुरंत सिविल लाइन थाना पुलिस और आरपीएफ को सूचना दी। पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। लेकिन उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी उम्र 32 साल के करीब की है। पुलिस वाहन के आधार पर और आसपास की बस्तियों में जाकर पहचान जुटाने की कोशिश कर रही है।