प्यार की खातिर हिंदू बना युवक, सद्दाम से बना शिव शंकर सोनी, गर्लफ्रेंड से हिंदू रीति-रिवाज से की शादी

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती में मुस्लिम युवक ने प्यार के खातिर अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू बन गया…इस युवक ने मंदिर में लड़की के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लिए। युवक ने बयान भी दिया है कि उसने अपने प्यार की खातिर धर्म बदला है। बस्ती जिले का मुस्लिम युवक सद्दाम ने अपने प्यार की खातिर धर्म परिवर्तन कर लिया और उसने अपना नाम भी बदलकर शिव शंकर सोनी कर लिया। सद्दाम ने अपनी गर्लफ्रेंड से हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की। वहीं नई नवेली दुल्हन ने हिंदुओं और धार्मिक संगठनों से इस शादी को कबूल करने अपील की है।

सद्दाम और अनु की मुलाकात 10 साल पहले हुई थी। वे पहले दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे उनका प्यार परवान चढ़ने लगा। अनु सोनी और सद्दाब ने एक साथ रहने की कसमें खाईं। अनु ने जब सद्दाम से शादी की बात कही तो सद्दाम के परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था।

इस मामले के आगे बढ़ने पर सद्दाम के परिजनों ने उसे घर से बेदखल कर दिया। इसके बाद सद्दाम ने अनु से शादी करने से इनकार कर दिया। लेकिन अनु ने 3 दिन पहले सद्दाम के खिलाफ एसपी से शिकायत कर दी। बाद में सद्दाम ने रजामंदी से हिंदू धर्म अपनाया और शिव मंदिर में फेरे लिए। सद्दाम ने अपना नाम भी बदलकर शिव शंकर सोनी रख लिया।

सद्दाम और अनु नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। अनु ने बताया कि हम दोनों अपना घर बनाकर एक साथ रहेंगे। अब सद्दाम नहीं, शिव शंकर हमारा पति है। इस कहानी में सबसे खास बात यह है कि सद्दाम ने धर्म को त्यागकर और सनातन धर्म में अपनी आस्था जताते हुए हिंदू धर्म अपनाया।

Exit mobile version