StateNewsदेश - विदेश

प्लास्टिक थैली में मिला महिला का कटा हुआ सिर, पुलिस जुटी जांच में

कर्नाटक। कर्नाटक के कोराटगेरे के कोलाला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सड़क किनारे प्लास्टिक की थैलियों में एक महिला का कटा हुआ सिर और क्षत-विक्षत शरीर मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

राहगीरों ने दी थी पुलिस को सूचना

पुलिस के अनुसार, 7 अगस्त को राहगीरों ने सड़क किनारे सात प्लास्टिक की थैलियों में महिला के शरीर के अंग देखे। अगले दिन, 8 अगस्त को तलाशी के दौरान सात और प्लास्टिक बैग बरामद हुए, जिनमें सिर और बाकी अंग मिले।

जांच में शामिल अधिकारियों ने बताया कि बरामद सिर से पुष्टि हुई है कि शव महिला का है, लेकिन पहचान अभी बाकी है। तुमकुरु के पुलिस अधीक्षक अशोक केवी ने विशेष टीमें गठित कर कोलाला और आसपास के गांवों की तलाशी शुरू कर दी है।

कार से आए थे आरोपी

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्यारे संभवतः कार से आए और शव के टुकड़ों को प्लास्टिक की थैलियों में भरकर चिम्पुगनहल्ली और वेंकटपुरा गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर फेंक गए। आशंका है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर हुई और शव को बाद में यहां लाकर ठिकाने लगाया गया। पुलिस सभी साक्ष्यों को इकट्ठा कर हत्यारों की पहचान और वारदात की पूरी कहानी सामने लाने का प्रयास कर रही है। इस जघन्य हत्या ने स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश दोनों पैदा कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button