पीरियड के दौरान अधिक ब्लीडिंग से महिला की मौत, इलाज के दौरान अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक महिला की अधिक रक्तस्राव से मौत हो गई। महिला को मासिक धर्म के दौरान अत्यधिक ब्लीडिंग हो रही थी, जिसके चलते पहले सूरजपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार नहीं होने पर उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर जिले के रामानुजनगर ब्लॉक के कौशलपुर गांव की रहने वाली कमलेश्वरी राजवाड़े (34) को 1 जनवरी 2026 को मासिक धर्म शुरू हुआ था। इसके बाद उन्हें सामान्य से कहीं अधिक रक्तस्राव होने लगा। परिजन उन्हें तत्काल सूरजपुर स्थित बीएल मेमोरियल मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद खून की भारी कमी बताई। स्थिति को संभालने के लिए महिला को ब्लड भी चढ़ाया गया और इलाज जारी रखा गया।
हालांकि, 6 जनवरी तक महिला की हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ। उल्टा उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी। स्थिति गंभीर देखते हुए निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने देर रात महिला को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया। परिजन रात करीब 1.15 बजे महिला को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तत्काल उपचार शुरू किया।
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के चिकित्सकों के अनुसार, महिला की हालत बेहद नाजुक थी और शरीर में खून की मात्रा काफी कम हो चुकी थी। तमाम प्रयासों के बावजूद कुछ ही समय बाद महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। परिजनों की ओर से किसी तरह की लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करते हुए पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है। डॉक्टरों का कहना है कि अत्यधिक ब्लीडिंग की स्थिति में समय पर विशेषज्ञ इलाज और लगातार निगरानी बेहद जरूरी होती है।





