छत्तीसगढ़क्राईमजशपुर

साइकिल से घर लौट रहे ग्रामीण पर टंगिया से हमला, मौके पर मौत

जशपुर। जिले के बटईकेला के आश्रित ग्राम चूल्हापानी में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कुछ अज्ञात लोगों ने साइकिल से जा रहे ग्रामीण पर टंगिया से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

बताया जा रहा है कि ग्रामीण ठीरू टेलर (50) देर शाम खेत से काम करके साइकिल से वापस घर की ओर वापस लौट रहा था। इसी दौरान चूल्हापानी और केवटीनडांड गांव के बीच अज्ञात आरोपितों ने ठीरू पर टांगी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में सिर में आए गंभीर चोट की वजह से ठीरू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button