रायपुर। रायपुर निवासी एक युवक–युवती का ड्रग्स, पैसे और मोबाइल के साथ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो अमलीडीह इलाके का बताया जा रहा है। पुलिस युवक-युवती से पूछताछ कर रही है।
वीडियो सामने आने के बाद यह बात स्पष्ट है कि पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करने के बाद भी राजधानी रायपुर में धडल्ले से ड्रग्स की बिक्री जा रही है। यह बिक्री युवक और युवतियों के सिंडिकेट द्वारा की जा रही है। पुलिस की समझाइश और सख्ती के बाद भी ड्रग्स तस्कर सोशल मीडिया के माध्यम से ड्रग्स की बिक्री कर रहे है।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पिछले दो माह में तेज हुई है। पुलिस एंड टू एंड इन्वेस्टीगेशन कर रही है। नशे से जुड़े वायरल वीडियो चिन्हांकित किए जा रहे हैं और दोषियों तक जल्द कार्रवाई कर पहुंचा जाएगा। आपको बता दे, कि रायपुर में छह माह पहले भी इसी तरह के वीडियो सामने आए थे।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अभियान चलाकार कार्रवाई की और 79 पैडलर्स को जेल भेजा। आरोपियों को जेल भेजने के साथ करोड़ो का सामान भी जब्त किया। पुलिस की इस कार्रवाई से पैडलर कुछ दिन थमे, लेकिन नए साल के मद्देनजर राजधानी रायपुर में फिर से एक्टिव हो गए है।
