ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर में 200 क्विंटल धान लोड ट्रक जब्त: धान खरीदी–उठाव में शिकायत के बाद राइस मिल सील, सर्तक ऐप से मिली थी जानकारी

रायपुर। राजधानी रायपुर में धान खरीदी और उठाव व्यवस्था में अनियमितता की शिकायत पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच के दौरान 200 क्विंटल धान से लोड एक ट्रक जब्त किया गया, जबकि संबंधित राइस मिल को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई सर्तक ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, 12 जनवरी को सर्तक ऐप में शिकायत दर्ज होने के बाद सेवा सहकारी समिति के सदस्य धरसीवां विकासखंड के ग्राम दोंदेकला पहुंचे थे। मौके पर प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति में जांच की गई। जांच के दौरान पीडी राइस मिल से संबंधित करीब 500 कट्टा धान और परिवहन में प्रयुक्त वाहन अनियमित पाए गए, जिसके बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया और राइस मिल को सील करने की कार्रवाई की गई।

जिला प्रशासन ने बताया कि कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों, राइस मिलों और सहकारी समितियों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। सर्तक ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का तीन दिनों के भीतर निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। इस तकनीकी व्यवस्था से धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ी है और शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई संभव हो पा रही है।

खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत राज्य शासन ने धान खरीदी व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए सर्तक ऐप लागू किया है। इसके जरिए धान खरीदी और परिवहन की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है। जीपीएस तकनीक से वाहनों की ट्रैकिंग की जा रही है, वहीं संवेदनशील उपार्जन केंद्रों में कैमरे लगाकर सतत निगरानी रखी जा रही है।

अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर ने बताया कि सर्तक ऐप से प्राप्त शिकायतों पर राजस्व, मंडी और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम जांच करेगी। यदि जांच में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित राइस मिलों को सील करने के साथ-साथ ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसानों के हितों की रक्षा और धान खरीदी व्यवस्था को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाए रखने के लिए आगे भी सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button