छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)
तेज आंधी तूफान से धराशाई हुआ पेड़, सूमो पर गिरा, कई इलाके में बिजली गुल

कमलेश हिरा@कांकेर। जिले में देर रात तेज आंधी चली है…लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है..कांकेर शहर से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर मालगांव रोड पर पेड़ गिर गया.. घटना पुराना शिशु मंदिर के पास का है..जहां एक पड़े तेज आधी तूफान की वजह से टाटा सुमो पर गिर गया..अचानक हुई इस घटना से इलाके में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई..वहीं तार टूटकर बिखर गए..सूचना पर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची..इस घटना के बाद से मालगांव रोड में आवागमन बाधित हुआ हैं…