ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

राजधानी के ट्रांसपोर्टर से 72 लाख की ठगी, दो महिला ठगों ने मिलकर लगाया चूना

रायपुर। राजधानी में ठगी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां दो महिला ठगों ने मिलकर एक ट्रांसपोर्टर को अपने जाल में फंसा लिया। खास बात यह रही कि दूसरी महिला ने खुद को भरोसेमंद बताने के लिए पहली महिला को ही धोखेबाज कहा। दोनों ने अलग-अलग तरीके से झांसा देकर करीब 71 लाख 50 हजार रुपए वसूल लिए।

ट्रांसपोर्टर डाकेश्वर सिंह, जो बजरंग चौक, कोटा रायपुर का निवासी है, ने सरस्वती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि जून 2025 में फेसबुक पर श्रेया अग्रवाल नाम की महिला से दोस्ती हुई। व्हाट्सऐप चैटिंग के दौरान महिला ने चार गुना मुनाफे का लालच दिया और एक ऐप डाउनलोड करवाकर 2 जुलाई से 15 जुलाई के बीच उससे 19.50 लाख रुपए अलग-अलग खातों में जमा करवा लिए। बाद में टैक्स का बहाना बनाकर प्रॉफिट देने से मना कर दिया।

इसी बीच, एक दूसरी महिला आराध्या अग्रवाल फेसबुक के जरिए संपर्क में आई। उसने पहली महिला को ठग बताते हुए खुद के जरिए निवेश कराने का प्रस्ताव दिया। विश्वास जमाने के लिए उसने ट्रांसपोर्टर से 5 लाख रुपए निवेश कराए और फिर 6 लाख रुपए वापस कर दिए। इससे व्यापारी का भरोसा और बढ़ गया।

इसके बाद 2 अगस्त से 21 अगस्त के बीच उसने 52 लाख रुपए अलग-अलग खातों में भेज दिए। लेकिन जब मुनाफा निकालने की बारी आई तो पेनल्टी के नाम पर और पैसे मांगे जाने लगे। इसी से उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। दोनों महिलाओं ने मिलकर कुल 71 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button