देश - विदेश

प्रदेश में जहरीली शराब पीने से अब तक कुल 20 लोगों की मौत

सीवान।  जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है.  सिविल सर्जन के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि जहरीली शराब पीने से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वाले लोगों में छपरा के 8 लोग शामिल हैं. शराब पीने से तबीयत खराब होने के बाद लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई. मामला बिहार के सीवान और छपरा जिले का है.

जानकारी के मुताबिक “बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे जानकारी मिली कि मगहर और औरिया पंचायतों में रहस्यमय परिस्थितियों में तीन लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों की एक टीम तुरंत इलाके में भेजी गई और 12 और लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, लेकिन उनमें से एक व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गई.”

बता दें कि जहरीली शराब से होने वाली मौतों की तादाद बढ़ती जा रही है.

Related Articles

Back to top button