देश - विदेश

फेमस एक्ट्रेस का भयानक एक्सीडेंट, हादसे ने ऐसा बिगाड़ा हाल देखकर सहम उठे फैंस

नई दिल्ली। पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ और अभिनेत्री श्वेता रोहिरा को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। श्वेता रोहिरा का एक्सीडेंट हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर हादसे के बाद की अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें वह अस्पात के बेड पर गंभीर हालत में नजर आ रही हैं। उनके पूरे पैर पर प्लास्टर है और होंठों पर भी पट्टी लगी है। फोटो में श्वेता गंभीर हालत में नजर आ रही हैं। उनकी ये तस्वीर देखने के बाद उनके फैंस भी काफी चिंतित हो गए हैं।

भयानक हादसे का शिकार हुईं श्वेता रोहिरा

श्वेता रोहिरा ने पोस्ट शेयर करते हुए इस हादसे की जानकारी दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘जिंदगी सरप्राइजेस से भरी होती है, है ना? एक मोमेंट में ‘कल हो ना हो’ गुनगुना रहे होते हैं और अपने दिन को व्यवस्थित रखने की प्लानिंग कर रहे होते हैं, लेकिन दूलरे ही मोमेंट पर जिंदगी यह कहने का डिसाइड करती है कि ‘मेरी चाय पकड़ो’ और एक बाइक आपके रास्ते में भेज देती है। मेरी गलती ना होते हुए भी मैंने खुद को चलते-चलते उड़ते पाया और फोर्स के साथ नीचे गिर गई।’

Related Articles

Back to top button