Gariyaband: शहर के करीब पहुंचा 21 हाथियों का दल, दहशत में लोग, वन विभाग की टीम निगरानी में जुटी
admin
Gariyaband
गरियाबंद।(Gariyaband) जिले में 21 हाथियों का दल विचरण करते हुए शहर के करीब पहुंच चुका है. अभी हाथियों का दल शहर से 12 किलोमीटर दूर चिंगरापगार पर मौजूद है।
(Gariyaband) तीन माह में तीसरी बार हाथियों का दल बारुका पहुंचा है। हाथियों ने दो किसानों की लॉरी और 6 खेत को नुकसान पहुंचाया है।