छत्तीसगढ़बिलासपुर

झाड़-फूंक करने वाले एक तांत्रिक ने अपने मरीज को त्रिशूल से जला जला कर ली उसकी जान, मामले में आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार

मनीष@बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में झाड़-फूंक करने वाले तांत्रिक पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की युवक मानसिक रूप से बीमार था, जिसे अंधविश्वास में आकर बैगा ने प्रेत बाधा और भूत भगाने का दावा किया। वह चार दिन तक युवक को गरम त्रिशुल से जलाता रहा, जिससे उसके शरीर में फफोले पड़ गए और जलने से उसकी मौत हो गई। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बैगा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। घटना मस्तूरी थाना के मल्हार चौकी क्षेत्र की है।

मानसिक रूप से बीमार था युवक

बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर से मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर क्षेत्र के ग्राम पोड़ी निवासी फेकूराम निर्मलकर (35) मानसिक रूप से बीमार था। चार माह पहले उसकी पत्नी गंगाबाई ने उसका इलाज करा रही थी। इस दौरान उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ। इस बीच मल्हार क्षेत्र के ग्राम जूनवानी में रहने वाले उसके रिश्तेदार लीला रजक ने दावा किया कि उस पर प्रेत बाधा है और उसे भूत पकड़ता है। वह भूत भगाने के लिए झाड़-फूंक करता है। वह अपने झाड़-फूंक से फेकूराम को ठीक करने का दावा किया।

मरीज को लगातार चार दिन तक गर्म त्रिशुल से जलाया, शरीर में पड़ गए फफोले, फिर हो गई मौत

तांत्रिक लीला रजक की बातों में गंगाबाई अपने पति का झाड़-फूंक कराने के लिए 23 अक्टूबर को ग्राम जूनवानी गई। यहां वह चार दिन 26 अक्टूबर तक रिश्तेदार लीला रजक के यहां रही। इस दौरान लीला रजक तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक कर त्रिशुल को गर्म कर फेकूराम के शरीर के अलग-अलग हिस्सों को जलाता रहा। चार दिन तक इस तरह से त्रिशुल से जलाने से उसके शरीर में फफोले पड़ गए और उसकी तबीयत बिगड़ गई। तब गंगाबाई अपने पति को लेकर वापस पोड़ी आ गई, जहां उसे इलाज के लिए रतनपुर अस्पताल ले गए। यहां 31 अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जलने के इंफेक्शन से हुई मौत, शार्ट पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

फेकूराम की मौत की सूचना पर पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि जलने से शरीर में हुए इंफेक्शन से उसकी मौत हुई है। लिहाजा, पुलिस ने जांच के बाद आरोपी लीला रजक के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी लीला रजक को गिरफ्तार कर लिया है।

तांत्रिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत कार्रवाई की गई गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया

कथित तांत्रिक के द्वारा इलाज के नाम पर मरीज के साथ किए गए जाति और शारीरिक अत्याचार को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने गंभीरता से इस पूरे मामले में जांच की कार्रवाई की है एडिशनल एसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार पूरे मामले में शार्ट पीएम रिपोर्ट को आधार बनाया गया और आरोपी से पूछताछ के बाद यह सुनिश्चित हो गया कि किस तरह से एक मानसिक रूप से बीमार मरीज का इलाज जादू टोना झाड़ और तांत्रिक गतिविधियों और उपायों के माध्यम से करने के परिणाम स्वरूप उसकी मृत्यु हो गई लिहाजा आरोपी तांत्रिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई और न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया।।

Related Articles

Back to top button