छत्तीसगढ़दुर्ग

भिलाई इस्पात सयंत्र के मेल्टिंग शॉप 3 में अचानक लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की टीम

अनिल गुप्ता@दुर्ग। भिलाई इस्पात सयंत्र के मेल्टिंग शॉप 3 में आज अचानक से आग लगने के कारण सयंत्र के भीतर अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया। भीषण बिहान आग की सूचना पाकर बीएसपी की फायर ब्रिगेड की टीम की 5 गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुँच गई। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका है।

बताया जा रहा है, कि लांसिंग के दौरान ये हादसा हुआ था। इसके बाद आग कन्वेयर बेल्ट तक पहुँच गई। जिसके कारण आसपास के एरिया को खाली कराया गया। वही घटना के बाद सीआईएसएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुँच गये। जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। शॉप के इस कन्वर्टर का उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है। भिलाई स्टील प्लांट के एसएमएस-3 में पूर्व में भी भीषण अग्निकांड हो चुका है। लैडल फटने से आग फैली थी और जिसके चलते केबिन और केबल तक जल गया था। इधर-प्रबंधन लगातार हादसों से परेशान है। वहीं, कंपनी का नुकसान भी बढ़ता जा रहा है।

Related Articles

Back to top button