ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

विजन 2047 की ओर सशक्त कदम: छत्तीसगढ़ टेक स्टार्ट 2025 से खुला नवाचार का नया दौर

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ आज टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का नया पावर सेंटर बन रहा है।

नया रायपुर स्थित मेफेयर होटल में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ टेक स्टार्ट 2025’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राज्य में नवाचार और तकनीकी उद्यमिता को बढ़ावा देने का यह एक बड़ा कदम है। मुख्यमंत्री ने ‘आइडियाथॉन 2025’ के विजेताओं को सम्मानित किया और विभिन्न संस्थानों के साथ पार्टनरशिप एक्सचेंज समझौते वितरित किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार ने ‘विकसित छत्तीसगढ़ 2047’ का लक्ष्य तय किया है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं की उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। राज्य में ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस के तहत 350 से अधिक सुधार किए गए हैं, जिससे छत्तीसगढ़ देश के निवेश-अनुकूल राज्यों में शामिल हो गया है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हाल ही में आयोजित आइडियाथॉन 2025 में प्रदेशभर से 1800 से अधिक नवाचार प्रस्तुत हुए, जिनमें दूरस्थ क्षेत्रों के युवाओं की भागीदारी भी सराहनीय रही।

सरकार इन स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन और वित्तीय सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि रायपुर को आईटी और तकनीकी सेवाओं का हब बनाने के लिए एआई डेटा सेंटर पार्क और सेमीकंडक्टर प्लांट जैसी परियोजनाएँ तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आदर्श वर्मा, जागृति शर्मा, अथर्व दुबे, करण चंद्राकर, सजल मल्होत्रा और अमित पटेल जैसे नवाचारकर्ताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जब युवा नवाचार से जुड़ते हैं, तो राज्य का भविष्य मजबूत होता है।

मुख्य सचिव विकास शील ने कहा कि नई औद्योगिक नीति 2024 के तहत राज्य को तकनीकी और औद्योगिक विकास का हब बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने ई-वेस्ट प्रबंधन, स्किल डेवलपमेंट और स्टार्टअप वृद्धि जैसे क्षेत्रों पर बल दिया।

Related Articles

Back to top button