छत्तीसगढ़रायगढ़

सड़क किनारे झाड़ियों से आ रहा था तेज दुर्गंध…पास जाकर देखा तो….उड़े लोगों के होश

रायगढ़। जिले के तमनार रोड पर वार्ड नंबर 8 बस्ती के सड़क किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति की सड़ी गली लाश मिली है। दुर्गंध आने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम सड़क किनारे झाड़ियों से दुर्गंध आ रही थी। तभी आसपास के लोगों ने जाकर देखा तो पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति का शव झाड़ियों में पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना घरघोड़ा पुलिस को दी गई। घरघोड़ा थाना प्रभारी समेत पुलिस के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। शव पूरी तरह से जल चुका था। इस संबंध में घरघोड़ा थाना प्रभारी रामकिंकर यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button