तेज रफ्तार हाईवा ने पिता-पुत्र समेत 3 को कुचला, 6 साल के मासूम की मौत

रायपुर। रायपुर–आरंग नेशनल हाईवे-53 पर शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 6 साल के मासूम बच्चे की भी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों के शव क्षत-विक्षत होकर सड़क पर टुकड़ों में बिखर गए और हाईवे खून से लाल हो गया। घटना आरंग थाना क्षेत्र के निसदा मोड़ के पास की है।
मृतकों की पहचान आरंग के बागेश्वर पारा निवासी श्रवण जलक्षत्री (40), उनके बेटे मंगलू जलक्षत्री (28) और 6 वर्षीय तिलक जलक्षत्री के रूप में हुई है। बताया गया कि तीनों शुक्रवार तड़के बाइक से मछली पकड़ने निकले थे। इसी दौरान निसदा मोड़ के पास उनकी बाइक पुल की ओर जा रही थी, जबकि महासमुंद की तरफ से मुरुम लोड हाईवा तेज रफ्तार में आ रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों सड़क पर जा गिरे और हाईवा का पहिया उनके ऊपर चढ़ गया। एक व्यक्ति के पैरों की हड्डियां पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। तीनों की मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई।
हादसे के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया, हालांकि वाहन को वहीं छोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आक्रोशित होकर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। लोगों ने मुआवजा और आरोपी चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
सूचना पर आरंग पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश देकर चक्काजाम समाप्त कराया। पुलिस ने सड़क पर बिखरे शवों के अवशेष इकट्ठा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
आरंग पुलिस ने बताया कि आरोपी हाईवा चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल फरार चालक की तलाश की जा रही है। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।





