
सूरजपुर। सूरजपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर एसयूवी ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. इस भीषण हादसे में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है.
घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है. घटना प्रतापपुर के धर्मपुर का बताया जा रहा है. हादसे की सुचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेज दिया है. और घटना की जांच में जुट गई है. वहीं फरार चालक की भी तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक युवक होली मानाने बाइक से निकले थे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया. इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई है. पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है.