देश - विदेश

दुर्घटनावश गोली लगने से एक सैनिक की मौत, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेरा, एनकाउंटर जारी


श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक सैनिक की गोली लगने के कारण मौत हो गई है। दरअसल एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के बाहरी इलाके रावलपोरा में दुर्घटनावश गोली चलने से एक सैनिक की मौत हो गई। एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सेना की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) का हिस्सा रहे एक सैनिक की सर्विस राइफल दुर्घटनावश चल जाने से सैनिक की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि गोली चरने के कारण उन्हें घातक चोटें आई हैं और इस कारण उनकी मौत हो गई है। हालांकि, उन्होंने बताया कि पुलिस दल मौक पर पहुंच गई है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या भी हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ श्रीनगर और बांदीपुरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है।

Related Articles

Back to top button