बेलभाटा टेकारी के जंगल में मिला नरकंकाल, पुलिस जांच में जुटी

कोण्डागांव। जिले के ग्राम कुल्हाडगांव और बेलभाटा टेकारी के जंगल में नर कंकाल मिला। गांव के कुछ ग्रामीण सुबह जंगल मे फुटू मशरूम निकालने गये थे, जिन्होंने नर कंकाल देखा। वहीं पेड़ पर एक गमछा लटका हुआ था। जिसकी जानकारी सरपंच और ग्रामीणों ने फरसगांव थाने में दी। फरसगांव पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और नर कंकाल को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान ग्रामीणों और परिजनों ने ग्राम भुरकाभाटा भण्डारसिवनी निवासी बालसु मरकाम 42 वर्ष के रूप में की है।

मामले में परिजनों ने बताया कि बालसु मरकाम 4 जुलाई को बिना बताए घर से कही निकल गया था, जिसकी खोजबीन करने के बाद नहीं मिलने पर फरसगांव थाने में गुम इंसान का रिपोर्ट दर्ज भी करावाया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

Exit mobile version