जगदलपुर

तेज रफ्तार का कहर, CAF जवानों को पिकअप ने मारी टक्कर, दो की मौत,1 रायपुर रिफर 

बस्तर। सड़क हादसे में दो CAF की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। जिसे इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार पिकअप ने तीनों को चपेट में ले लिया। हादसे के वक्त तीनों बाइक से अस्पताल इलाज के लिए जा रहे थे। यह पूरी घटना नेशनल हाइवे 163 की

जानकारी के मुताबिक बास्तानार के CAF कैंप में पदस्थ कांस्टेबल मनमोहन कुर्रे, गणेश राम आंचला (40) और मुकेश गौर (31) बाइक में सवार होकर किलेपाल के अस्पताल जा रहे थे। बास्तानार टर्निंग पॉइंट में सामने से आ रही पिकअप से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे कांस्टेबल मनमोहन कुर्रे की मौके पर ही मौत हो गई।

 दो जवान गणेश राम आंचला और मुकेश गौर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान गणेश राम आंचला ने दम तोड़ दिया। घायल जवान मुकेश गौर की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है।

Related Articles

Back to top button