ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर में साइंस कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा – ‘मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं’

रायपुर। रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में एमएससी की पढ़ाई कर रही 25 वर्षीय छात्रा प्रज्ञा शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा रायपुर के सुंदरनगर स्थित रामजी कुंज परिसर में किराए के मकान में रहती थी।

17 अक्टूबर को उसकी सहेली मिलने पहुंची, तो उसने दरवाजा खुला पाया। अंदर जाने पर सीलिंग फैन के रॉड से प्रज्ञा को फांसी पर लटका हुआ देखा। सहेली ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें लिखा है कि उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। उसने यह भी लिखा कि उसे पिता का प्यार नहीं मिला।

पुलिस जांच में पता चला कि छात्रा के माता-पिता का अलगाव हो चुका था। पिता बीमार रहते हैं, जबकि मां महासमुंद जिले में सरकारी नौकरी में पदस्थ हैं। छात्रा का पैतृक घर बेमेतरा जिले में है।

फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। थाने के विवेचना अधिकारी ने बताया कि परिजन अभी शोक में हैं, इसलिए उनके बयान अभी दर्ज नहीं किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में किसी तरह की साजिश या दबाव का संकेत नहीं मिला है।

पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की जांच कराई जाएगी और मोबाइल फोन तथा डायरी की भी जांच की जा रही है। यह घटना फिर एक बार युवाओं में बढ़ते मानसिक तनाव और अकेलेपन की समस्या की ओर इशारा करती है। कॉलेज प्रबंधन ने भी इस घटना पर शोक जताते हुए कहा कि छात्रा पढ़ाई में मेहनती और शांत स्वभाव की थी।

Related Articles

Back to top button