ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर में 1.29 करोड़ की चांदी की लूट निकली फर्जी, ऑनलाइन सट्टे में हारे कारोबारी ने रची साजिश

रायपुर। शहर में 1.29 करोड़ रुपए की चांदी की लूट की खबर झूठी साबित हुई है। पुलिस पूछताछ में व्यापारी राहुल गोयल ने यह कबूल किया कि लूट की कहानी उसने खुद रची थी। राहुल ऑनलाइन सट्टे में बड़ी रकम हार चुका था और उसे लगा कि झूठी लूट की कहानी बनाकर वह अपने नुकसान की भरपाई कर सकता है और कंपनी का माल लौटाने से बच जाएगा।

राहुल गोयल उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है और रायपुर में शिवा ट्रेडर्स नामक कंपनी चलाता है। वह आगरा की एक कंपनी का सीएफए (कॉमिशन एजेंट) है और चांदी के जेवर लेकर रायपुर आता था। इसमें उसे प्रति किलो 500 रुपए का कमीशन मिलता था। दिवाली के मौके पर राहुल ने रायपुर 200 किलो चांदी लायी थी। 100 किलो चांदी आगरा वापस भेज दी गई थी, 14 किलो की बिक्री हो चुकी थी, जबकि 86 किलो चांदी का ऑर्डर बाकी था।

घटना शनिवार, 4 अक्टूबर की बताई गई थी। राहुल ने पुलिस को बताया था कि अज्ञात लोग उसके फ्लैट में घुसकर उसे बेहोश कर दिया और 86 किलो चांदी के जेवर ले गए। उसने यह भी कहा कि लुटेरे CCTV का DVR भी ले गए। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार का था।

पुलिस ने अब खुलासा कर दिया कि यह पूरी कहानी झूठी थी और कोई वास्तविक लूट नहीं हुई। सट्टे में हुए नुकसान की भरपाई के लिए ही राहुल ने यह फर्जी मामला रचा था। इस घटना ने शहर में सनसनी फैला दी थी और सराफा कारोबारी के फ्लैट की तस्वीरें मीडिया में भी साझा की गई थीं।

Related Articles

Back to top button