जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ग्रामीण शौच के लिए जंगल की ओर गया था….तभी अचानक वहां अजगर आ धमका और उसे जकड़ लिया….फिर उसे निगलने की कोशिश करने लगा. इस बीच युवक ने चीख-पुकार लगाई. तो आसपास मौजूद ग्रामीण वहां पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही वहां धीरे-धीरे लोगों की भीड़ लग गई. जिसके बाद सभी ने मिलकर युवक को अजगर की पकड़ से छुड़ाया. और उसकी जान बचाई…. वहीं, बताया जा रहा है कि जब अजगर युवक को नहीं छोड़ रहा था. तो ग्रामीणों ने मिलकर उसे पत्थर और लाठी-डंडों से मार डाला.कुंडम थाना क्षेत्र के बघराजी पुलिस चौकी के अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. वन विभाग को भी इस घटना की सूचना दी गई है. जिसके बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं. वहीं, मौके पर पहुंचे अधिकारी ग्रामीणों से बात कर मामले की जानकारी जुटा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है.