देश - विदेश

22 यात्रियों को लेकर जा रहे एक विमान का नेपाल में संपर्क टूटा, 4 भारतीय भी शामिल, पोखरण से नेपाल के लिए भरी थी उड़ान

नई दिल्ली. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि 22 लोगों के साथ पोखरण से नेपाल के जोमसोम के लिए उड़ान भरने वाले एक विमान का रविवार सुबह संपर्क टूट गया।

तारा एयर के 9 एनएईटी जुड़वां इंजन वाले विमान ने सुबह 9.55 बजे उड़ान भरी और इसके तुरंत बाद रडार से बाहर हो गया। विमान का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा गया है।

विमान के पायलट की पहचान प्रभाकर प्रसाद घिमिरे के रूप में हुई है।

Related Articles

Back to top button