छत्तीसगढ़रायगढ़

किंकारी डैम के जंगल में पेड़ पर लटकी हुई मिली महिला और पुरुष की लाश, इलाके में फैली सनसनी, साड़ी का फंदा बनाकर झूले, 3 से 4 दिन पुरानी लाश

नितिन@रायगढ़। बरमकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत किंकारी डैम के पास जंगल में 2 अज्ञात लोगों की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली. महिला और पुरुष का शव पेड़ से लटकते मिला.

मिली जानकारी के मुताबिक आज एक अज्ञात महिला उम्र करीब 35 वर्ष और 40 वर्षीय पुरुष का शव भिरहा झाड़ के जंगल में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी पर लटके हुए हैं। गांव वालों ने जिसकी सूचना बरमकेला थाना प्रभारी लखन पटेल को दी, शाम को मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा दोनों मृतक के बारे काफी देर शाम तक जानकारी जुटाई गई. जानकारी नहीं मिलने पर बरमकेला पुलिस ने दोनों अज्ञात शव को मर्ग कायम करके पंचनामा कार्यवाही की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है… हत्या या आत्महत्या…? यह जांच उपरांत स्पष्ट हो पायेगा।

Related Articles

Back to top button