छत्तीसगढ़बिलासपुर

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यात्री बस पलटी, बच्ची की मौत, कई घायल…

बिलासपुर। जिले के तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान ओवरब्रिज के पास आज दोपहर करीब 12 बजे बिलासपुर से शिवरीनारायण की ओर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं 25 से 30 लोग घायल हो गए। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

बता दें कि जयेश ट्रेवल्स की बस यात्रियों को लेकर शिवरीनारायण जा रही थी। तभी लालखदान ओवरब्रिज के पास बाइक सवार को बचाने की फेर में रॉन्ग साइड में लगे खंबे से टकराकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में लगभग 30-40 यात्री जिसमें छोटे छोटे बच्चों से लेकर अन्य यात्री सवार थे।

हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई, घटना की सूचना पर पुलिस और 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को आस पास के हॉस्पिटल भेजा गया, जहाँ से सभी को सिम्स रिफर कर दिया गया है। वहीं इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है।

Related Articles

Back to top button