ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

झाड़ियों में फेंका नवजात, राहगीरों ने सुनी किलकारी तो पुलिस को सूचना दी; पुलिस कर रही जांच

जगदलपुर। दिल दहला देने वाला मामला परपा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक दिन के नवजात बच्चे को उसके माता-पिता ने झाड़ियों में फेंक दिया। बच्चे की किलकारी सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां फिलहाल वह स्वस्थ है।

जानकारी के अनुसार, घटना माता रुक्मणी आश्रम के पास की है। स्थानीय लोग जब वहां से गुजर रहे थे, तभी झाड़ियों से बच्चे के रोने की आवाज आई। उन्होंने पास जाकर देखा तो कपड़े में लिपटा हुआ एक नवजात बालक मिला। लोगों ने तुरंत आसपास के लोगों को और फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी।

सूचना मिलते ही परपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को तुरंत डिमरापाल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर है और उसे निगरानी में रखा गया है।

थाना प्रभारी मोहम्मद तारीक ने बताया कि बच्चे को फेंकने वाले की तलाश की जा रही है। आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है ताकि आरोपी माता-पिता या अन्य संबंधित व्यक्ति की पहचान हो सके। पुलिस ने कहा कि यह कृत्य मानवता के खिलाफ है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button