रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का दौर जारी है। राजधानी रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर समेत कई जिलों में मेघगर्जन और बारिश से लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। वहीं, कुछ स्थानों पर गरज-चमक और वज्रपात के साथ भारी बारिश भी हो सकती है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में 25 अगस्त को नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। यह सिस्टम ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट के पास सक्रिय होगा। इसके असर से छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है।
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई, जबकि बिलासपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर सूरतगढ़ से दीघा होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है। साथ ही गंगेटिक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवात भी प्रभाव डाल रहा है।
जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने विभिन्न जिलों में अलर्ट जारी किया है। गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में मध्यम वर्षा की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। वहीं बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, धमतरी, बालोद, दुर्ग, रायपुर समेत कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी रायपुर का मौसम
आज रायपुर में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है। गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। तापमान 24 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।