छत्तीसगढ़ में पर्यटन का नया अध्याय: मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना से प्रदेश के टूरिज्म को नई उड़ान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना के तहत एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है।
पर्यटन विभाग और आईआरसीटीसी मिलकर रायपुर और बस्तर में आकर्षक टूर पैकेज लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। विशेष बात यह है कि इन पैकेजों पर वयस्कों को 75% और बच्चों को 85% तक सब्सिडी मिलेगी, जिससे यात्रा और अधिक सुलभ होगी।
योजना के तहत रायपुर से चार प्रमुख पैकेज संचालित किए जाएंगे—रायपुर सिटी टूर, रायपुर धार्मिक टूर, रायपुर–जगदलपुर सर्किट टूर और रायपुर–सिरपुर–बारनवापारा टूर। सभी पैकेजों में वातानुकूलित वाहन, हिंदी-अंग्रेजी गाइड, भोजन, पीने का पानी, स्नैक्स और ट्रैवल इंश्योरेंस शामिल रहेंगे, ताकि पर्यटकों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा मिले।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह योजना पर्यटन को जन-जन तक ले जाएगी और प्रदेश की पहचान को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करेगी। वहीं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि इससे स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
रायपुर सिटी टूर में ऊर्जा पार्क, पुरखौती मुक्तांगन, ट्राइबल म्यूजियम, नंदनवन जू और कौशल्या माता मंदिर जैसे प्रमुख स्थल शामिल रहेंगे। धार्मिक टूर में हनुमान मंदिर, महामाया मंदिर, जैन मंदिर, इस्कॉन मंदिर और दंतेश्वरी माता मंदिर जैसे स्थलों की यात्रा होगी।
बस्तर की सुंदरता को दर्शाता रायपुर–जगदलपुर सर्किट टूर तीन दिवसीय पैकेज है, जिसमें चित्रकोट जलप्रपात, कुटुमसर गुफा, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान और दंतेश्वरी मंदिर की सैर शामिल है। वहीं सिरपुर–बारनवापारा सर्किट इतिहास और वन्यजीवन का रोमांच प्रदान करेगा।
इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक, धार्मिक और प्राकृतिक धरोहर को व्यापक पहचान मिलेगी। स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देने वाली यह पहल छत्तीसगढ़ को देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।





