छत्तीसगढ़

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। नक्सल आपरेशन के तहत मंगलवार को मिरतुर थाना क्षेत्र के तिमेनार एवं पोरोवाड़ा के जंगलों में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर एटेपाल कैम्प से डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ऑपरेशन पर निकली थी ।

मंगलवार लगभग 10ः00 बजे तिमेनार और पोरोवाड़ा के मध्य जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में 1 माओवादी को मार गिराने मेें पुलिस पार्टी को सफलता मिली । मौके पर सर्चिंग के दौरान 1 नग पिस्टल, जिन्दा 04 राउण्ड, विस्फोटक, पिट्ठू बैग, माओवादी साहित्य, वर्दी एवं माओवादी सामग्री बरामद किया गया। मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की शिनाख्त भैरमगढ़ एरिया कमेटी Military Intelligence कमांडर सोनू के टीम के सदस्य रंजू मड़काम, निवासी तिमेनार के रूप में हुई।

Related Articles

Back to top button