ChhattisgarhStateNews

नाबालिग पर जानलेवा हमला, मिलावटी शराब के विरोध में बोलने पर हुआ बवाल

बलौदा बाजार। बलौदाबाजार जिले के खैरघटा ग्राम में बुधवार रात एक 14 वर्षीय नाबालिग बालक पर जानलेवा हमला हो गया। घटना तब हुई जब बालक ने एक युवक को शराब की शीशी में कोका-कोला मिलाते रंगे हाथ पकड़ लिया और विरोध किया।

जानकारी के अनुसार, बुधवार रात लगभग 8:30 बजे नाबालिग रायपुर रोड के खोरसी नाला पुल के पास टहल रहा था। उसी दौरान उसने पहनदा गांव के अलेक्स नामक युवक को शराब की बोतल में कोका-कोला मिलाते देखा। जब उसने इस हरकत का विरोध किया और चेतावनी दी कि वह अपने भाई को इसकी जानकारी देगा, तो आरोपी भड़क गया।

गाली-गलौज के बाद आरोपी ने पास रखी कांच की शराब की बोतल से बालक पर हमला कर दिया। बालक की पीठ पर गंभीर चोटें आईं और वह खून से लथपथ हो गया। घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल बालक को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन सिटी कोतवाली में शिकायत लेकर पहुंचे। हालांकि, इस गंभीर हमले के बावजूद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केवल सामान्य मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है, जिससे परिजन और स्थानीय लोग असंतुष्ट हैं। वे पुलिस की कार्यप्रणाली और न्यायिक प्रक्रिया की गंभीरता पर सवाल उठा रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि खोरसी नाला पुल क्षेत्र लंबे समय से अवैध शराब बिक्री और नशे की गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है। इसके बावजूद यहां नशा मुक्ति केंद्र मौजूद है, लेकिन इसके सामने ही गैरकानूनी कार्य खुलेआम चल रहे हैं। इस स्थिति से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति उजागर हो रही है।

Related Articles

Back to top button