Uncategorized

हार्डवेयर की दुकान व गोदाम में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति झुलसा 

सूरजपुर। जिले के चौपाटी के समीप एक हार्डवेयर की दुकान व गोदाम पर भीषण आग लग गई।  आग बुझाने के दौरान एक व्यक्ति भी झुलस गया मौके पर पहुँचे दमकल वाहनों ने लगभग 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया।

दरअसल सूरजपुर चौपाटी के समीप स्थित महालक्ष्मी हार्डवेयर की दुकान व गोदाम में अचानक आग की लपटें उठने लगी। जब पड़ोसियों की नज़र दुकान के रोशनदान पर पड़ी तो उन्होंने दुकान संचालक को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद अग्निशमन कार्यालय से 3 दमकल वाहनों ने मौके पर पहुँच आग पर काबू पाया। इस आगजनी में लाखों का नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। वहीं आग में झुलसे व्यक्ति की स्थिति को देखते हुए उसे अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है और कोतवाली पुलिस अब आगजनी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है ।

Related Articles

Back to top button