
गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश के बाद हालात बिगड़ गए हैं. इस बीच ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं जहां देखा जा सकता है जलभराव के बाद रिहायशी इलाकों में मगरमच्छों का आतंक देखा जा रहा है. बारिश के मौसम में मगरमच्छों का खतरा बढ़ जाता है, जिससे लोग दहशत में हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक एक मगरमच्छ को स्कूटर से वन विभाग के दफ्तर ले जा रहे हैं. यह मगरमच्छ विश्वामित्र नदी से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच गया था, जिसे रेस्क्यू करने की जिम्मेदारी इन दो युवकों ने ली. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक स्कूटर चला रहा है, जबकि पीछे बैठा युवक मगरमच्छ को गोद में पकड़े हुए है.
दरअसल, वडोदरा की विश्वामित्र नदी में बाढ़ आई हुई है, जिसकी वजह से मगरमच्छ पानी से बाहर निकलकर रिहाइशी इलाकों में घुस रहे हैं. घर के अंदर मगरमच्छ घुसने से लोगों के बीच डर का माहौल है. वन विभाग की टीम ने बहुत से लोगों मगरमच्छ का रेस्क्यू किया, तब जाकर लोगों को राहत मिली.
ऐसी ही तस्वीर अहमदाबाद में दिखी, जहां एक मगरमच्छ रिहाइशी इलाके में घूमता हुआ दिखा. बाद में इसे लोगों ने पकड़कर रस्सियों से बांधा और वन विभाग की टीम को सौंपा गया.