छत्तीसगढ़
भालुओं के दो-दो अलग हमले में महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल

बिपत सारथी@पेंड्रा। जिले में भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। भालुओं के दो अलग अलग हमले में एक पुरुष और एक महिला घायल हो गई। पहला मामला कटहर का हैं। जहां एक बुर्जुग महिपाल आयाम भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। भालू ने उसके चेहरे और शरीर के कुछ हिस्सों को बुरी तरह से नोच डाला।
दूसरा मामला मरवाही के धरहर गांव का है। महिला दसमतिया खेत की ओर जा रही थी तभी भालू ने महिला पर हमला कर दिया। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दे कि
पिछले 10 दिनों में भालू के पांच अलग अलग हमलों में कई लोग घायल हो गए। दोनों ही मामलों में मादा भालू अपने शावकों व साथी के साथ थी। वहीं वन विभाग ग्रामीणों से जंगल में न जाने की अपील कर रहे हैं। मामला मरवाही वन मंडल के कटरा व धरहर गाँव का हैं।