छत्तीसगढ़

बिलासपुर कटनी रेल रूट पर टला बड़ा हादसा, पटरियों पर बोल्डर रख ट्रेन रोकने की साजिश नाकाम, RPF ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बिपत सारथी@पेंड्रा। बिलासपुर-कटनी रेल रूट पर एक बड़ा हादसा टल गया जब भंनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास एक टनल में पटरियों पर बोल्डर रखकर ट्रेन रोकने की साजिश को लोको पायलट की सूझबूझ ने नाकाम कर दिया। 29 दिसंबर की देर रात को इस घटना का खुलासा हुआ।

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी पवन सिंह ने भंनवारटंक स्टेशन के पास पटरियों पर बोल्डर रखा था, जिससे ट्रेन की रफ्तार कम होती और संभावित हादसा हो सकता था। हालांकि, लोको पायलट ने सही समय पर कार्रवाई की और ट्रेन को रोका, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

आरपीएफ ने आरोपी पवन सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जो पेंड्रा थानांतर्गत कोलबिरा का निवासी है। हालांकि, पटरियों पर बोल्डर रखने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। रेलवे प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपी के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 153 और 174 (सी) के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button