केंदा घाटी में बड़ा हादसा टला, बस पेड़ पर लटकी 1 की मौत, 5 घायल

बिलासपुर। बिलासपुर–पेंड्रा मार्ग के केंदा घाटी इलाके में मंगलवार शाम एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। 31 यात्रियों से भरी दीप ट्रैवल्स की बस (CG 10 G 0336) तेज रफ्तार और खराब सड़क के कारण मोड़ पर बेकाबू होकर कंक्रीट वॉल से टकराई और पलटते हुए सड़क किनारे मौजूद एक पेड़ पर अटक गई। पेड़ ने बस को 40 फीट गहरी खाई में गिरने से रोक लिया, जिससे भारी जनहानि टल गई।

दुर्घटना में ग्राम केंदा सेमरी निवासी 20 वर्षीय यशपाल कंवर को गंभीर चोटें आईं। उसे तत्काल रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अन्य पांच यात्री घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, बस मरवाही से बिलासपुर जा रही थी। कारीआम के आगे केंदा घाटी में जर्जर सड़क और निर्माण कार्य के कारण मार्ग बेहद खतरनाक हो गया है। इसी दौरान पहिया गड्ढे में उतरते ही बस बेकाबू हो गई और हादसा हो गया।

हादसे के तुरंत बाद यात्री बस से बाहर निकलने की कोशिश में जुट गए। इसी बीच ड्राइवर अर्जुन कश्यप बस से कूदकर फरार हो गया। बाद में डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल भेजा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। अगर बस को पेड़ का सहारा नहीं मिला होता, तो यह सीधा गहरी खाई में गिर सकती थी और नुकसान कई गुना अधिक होता।

फिलहाल बेलगहना चौकी पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। यह हादसा फिर एक बार सड़क सुरक्षा और खराब मार्गों की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करता है।

Exit mobile version