StateNewsChhattisgarhछत्तीसगढ़
रायपुर के रजवाड़ा रिसॉर्ट में बड़ा हादसा, रेस्टोरेंट पहुंचे ग्राहकों के सिर में गिरा फाॅल सीलिंग

रायपुर। राजधानी रायपुर के VIP रोड स्थित रजवाड़ा रिसॉर्ट में शुक्रवार रात को एक गंभीर हादसा हुआ। रिसॉर्ट के रेस्तरां में खाना खा रहे लोगों पर अचानक रेस्तरां की भारी-भरकम फॉल सीलिंग गिर गई। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद रिसॉर्ट में चीख-पुकार मच गई और मौके पर हड़कंप फैल गया।
जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय रेस्तरां में करीब 25 से अधिक लोग मौजूद थे। फॉल सीलिंग के गिरने से लोग तुरंत घायल हो गए। घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। चोटों की गंभीरता को देखते हुए कुछ घायलों को आईसीयू में रखा गया है।स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है।





