ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ा हादसा, छत गिरी, रविवार होन की वजह से बडा हादसा टला

रायपुर। राजधानी के कलेक्ट्रेट परिसर में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। परिसर के कक्ष क्रमांक-8 की छत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे के वक्त छुट्टी का दिन होने के कारण वहां कोई कर्मचारी या आमजन मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि से बचाव हो गया। हालांकि छत गिरने से कमरे में रखी कई महत्वपूर्ण सरकारी फाइलें मलबे और धूल में दब गईं।

जानकारी के मुताबिक, हादसा आंग्ल अभिलेख कोष्ठ के कक्ष में हुआ। सुबह अचानक तेज आवाज के साथ छत का बड़ा हिस्सा नीचे गिरा और कमरे में धूल का गुबार फैल गया। कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी और अधिकारियों को जानकारी दी। फिलहाल मलबे को हटाने और फाइलों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू किया गया है।

बताया जा रहा है कि रायपुर कलेक्ट्रेट भवन की लंबे समय से मरम्मत नहीं की गई है। जर्जर हो चुकी इमारत में रोजाना सैकड़ों लोग कामकाज और अपने कार्यों के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में कर्मचारियों और जनता की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। घटना के बाद परिसर में मौजूद अन्य कमरों की मजबूती की भी जांच की मांग उठने लगी है।

Related Articles

Back to top button