देश - विदेश

थोड़ी सी लापरवाही…और दो लोगों की गई जान…सामने आया चौंका देने वाला मामला

गौतम बुद्ध नगर: जिले के नोएडा सेक्टर-70 में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां थोड़ी सी लापरवाही की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। यहां सेक्टर 70 स्थित बसई गांव में दो युवक किराये के मकान में रह रहे थे, जिनकी दम घुटने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर थाना फेज-3 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कमरे का दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल सेक्टर-39 पहुंचाया। यहां अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दोनों मृतकों की पहचान 22 वर्षीय उपेंद्र और 23 वर्षीय शिवम के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों छोले-कुल्चे और भटूरे की ठेली लगाते थे। ये दोनों लोग बसई गांव में किराये के एक छोटे कमरे में रहते थे। पुलिस के अनुसार, दोनों ने रात में छोले गैस पर चढ़ाए और सो गए। रातभर गैस जलती रही, जिससे छोले जल गए और पूरे कमरे में धुआं भर गया। वहीं आस-पास के लोगों ने जब कमरे से धुआं निकलता देखा तो दरवाजा तोड़ा। दोनों युवकों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

Related Articles

Back to top button