भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी टीम आज पहुंचेगी रायपुर, बैठक में कलेक्टर और एसपी की जगह कोई दूसरा व्यक्ति नहीं होगा मान्य

रायपुर।  विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी टीम आज रायपुर पहुंचेगी। निर्वाचन आयोग का दो दिन का रायपुर दौरा है।   आयोग के वरिष्ठ अधिकारी 8 और 9 जून को रायपुर में रहेंगे। कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक होगी।  बैठक में कलेक्टर और एसपी की जगह कोई दूसरा व्यक्ति मान्य नहीं होगा।

निर्वाचन आयोग की टीम के डीईसी धर्मेंद्र शर्मा और नितेश व्यास के अलावा डीईसी हृदेश कुमार, अजय भादू, आरके गुप्ता, एमके साहू, एनएन बुटोलिया रायपुर आएंगे।  10 जून से 27 जून के बीच में लगभग 12,7,444 मशीनों का सीयू,बीयू और वीवीपैट मशीन की फर्स्ट लेवल चेकिंग होगी। 

Exit mobile version